शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के अंग्रेजी विभाग द्वारा राष्ट्रीय वेबीनार का सफल आयोजन

अंकित तिवारी । शुक्रवार को शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना में अंग्रेजी विभाग आइक्यूएसी और वर्ल्ड बैंक के तत्वाधान में जेंडर स्टडीज: पास्ट एंड प्रेजेंट विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य के आदेशानुसार महाविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी इंचार्ज डॉ. ए.के. पांडे, वर्ल्ड बैंक प्रभारी व राजनीति शास्त्र के एचओडी डॉ. अनुराधा जैन, आइक्यूएसी के प्रभारी डॉक्टर सुचिता तिवारी मैडम जूलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा द्विवेदी, डॉ. राजनिधि, डॉ. किरण सिंह और डॉक्टर के.पी. मिश्र के द्वारा मां सरस्वती के श्रीचरणों में दीपक जलाकर और कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ. विनोद मिश्र के द्वारा स्वस्तिवाचन से हुई।

कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर विनोद मिश्रा द्वारा कार्यक्रम का परिचय, उद्देश्य तथा डॉ. ए.के. पांडे के मुख्य उद्बोधन से कार्यक्रम आगे बढ़ा। मुख्य वक्ता के रूप में संजय गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक व एचओडी ने जेंडर स्टडीज के विषय में विभिन्न पहलुओं का गहन अध्ययन किया और जेंडर स्टडीज के भूत से लेकर वर्तमान आधुनिक समय में विषय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। विषय विशेषज्ञ के रूप में गोरखपुर विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर संजीव कुमार विश्वकर्मा ने जेंडर स्टडीज पर प्रगमेटिक और प्रैक्टिकल मुद्दों पर गहन अध्ययन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता की बातों को डॉक्टर प्रज्ञा द्विवेदी के द्वारा summarised कर उनका धन्यवाद दिया गया, ज्ञातव्य है कि इस वेबीनार में लगभग चार सौ छात्राएं ऑफलाइन महाविद्यालय के प्रियदर्शनी सभागार में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दी साथ ही गूगल मीट के जरिए अधिकाधिक संख्या में भाग लेने वालों ने इस राष्ट्रीय वेविनार में अपनी उपस्थिति बड़े ध्यान पूर्वक दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. जितेंद्र शुक्ला, डॉ. अभिषेस सिंह, डॉक्टर शिव शंकर साकेत, रत्नेश्वरी केसरी, प्रिया व अन्य कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अंग्रेजी विभाग की सावित्री पांडे के द्वारा आभार प्रदर्शित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + fifteen =