उज्जैन। महिदपुर रोड नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा के विविध रूप विषय पर रंगोली चित्रकला निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन गुरुकुल मानस अकादमी स्कूल में संपन्न हुआ था, जिसमें उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी समारोह में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में सम्मानित किया।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दलजीत कौर गुर, विशिष्ट अतिथि राकेश पंड्या, शिवनारायण पोरवाल, बापूलाल चंद्रवंशी शिक्षक एवं समारोह के संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी शिक्षक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी जिला उज्जैन ने सम्बोधित किया।
अटल जी के जन्म शताब्दी में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओं के सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह अतिथियों संयोजक एवं प्राचार्य द्वारा प्रदान किए गए। समारोह में उपस्थित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया। संचालन एवं आभार प्राचार्य रामेश्वर परमार ने माना।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।