देश का भविष्य ही नहीं समाज की रीढ़ भी है विद्यार्थी

 तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : विद्यार्थी देश का भविष्य ही नहीं समाज की रीढ़ भी हैं । देश और समाज की दशा – दिशा छात्र समाज के तेवर पर निर्भर है । हमारा देश युवाओं का है । विश्व साक्षरता दिवस पर खड़गपुर नगरपालिका वार्ड २८ के झपाटापुर स्थित प्रगति संस्था की ओर से आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में यह बात वक्ताओं ने कही । इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में गोपेंदु महापात्र , सव्यसाची बनर्जी , मुन्नी कौर और केया सितदे आदि शामिल रहे ।

इस मौके पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के ४५ छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया । सभी को पष्पगुच्छ और मिष्ठान्न पैकेट के साथ उपहार देकर सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में राजू क्षेत्री , शालू झा , विनीत चौधरी , रिया क्षेत्री , देव कर , दीप कर , अबीर दास , स्वरूप दे , उमा मिंज , जयश्री सिंह , राधिका कुमारी , साहिल गुप्ता , नंदिता सिंह , अमन सिंह , मनोज कुमार साहू , अंकित साहू , सुनीता तिवारी , पी. सागर , शुभ दीप बनर्जी , श्रेया सरकार , वर्षा दास , नवनीता गिरि , शुभ दीप मंडल , सुष्मिता कर , अर्चना बाऊरी , मौली हलधर , मेघा मुदली , काकुलि पाठक , ननाई पाठक , रेशमी बाग , सूरज विश्वास , प्रदीप सिंह तथा रिया यादव शामिल रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 15 =