विद्युत उपभोक्ताओं की सभा में बनी आंदोलन की रणनीति

खड़गपुर ब्यूरो: अतिरिक्त सुरक्षा के नाम पर प्रस्तावित नए बिजली कानून 2003 (संशोधन 2025) को रद्द करने और स्मार्ट मीटर के जरिए पैसे की चोरी रोकने की मांग को लेकर 4 और 5 मार्च 2025 को दिल्ली अभियान कार्यक्रम की तैयारी चल रही है I

विद्युत उपभोक्ताओं के संगठन ऑल बंगाल इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर्स एसोसिएशन (एबीईसीए) की पूर्व मेदिनीपुर जिला कमेटी के आह्वान पर गुरुवार को मेचेदा स्थित विद्यासागर स्मृति भवन के रोकेया हॉल में बिजली उपभोक्ताओं की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में एसोसिएशन के राज्य सचिव सदस्य नीरेन कर्मकार ने अपनी बातें रखीं I बैठक में आबेका जिला नेतृत्व जयमोहन पाल, शंकर मालाकार, नारायण चंद्र नायक आदि भी मौजूद थे I

अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि जनहित के खिलाफ इस कानून को किसी भी सूरत में लागू नहीं होने दिया जाएगा I क्योंकि यह विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को निजीकरण और कॉर्पोरेट के हाथों में सौंपने जैसा है I

Strategy of agitation made in the meeting of electricity consumers

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =