Strange order of Bengal Governor, imposed fine on TMC MLAs

बंगाल के राज्यपाल का अजीबोगरीब फरमान, TMC विधायकों पर लगाया जुर्माना

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने टीएमसी के 2 विधायकों पर जुर्माना लगाया है। विधायकों ने बताया कि उन्हें राजभवन की ओर से 2 ई-मेल मिले हैं जिनमें शपथ ग्रहण की वैधानिकता पर सवाल उठाते हुए 500 रुपये का जुर्माना भरने को कहा गया है। बता दें कि विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी ने 5 जुलाई को विधानसभा में 2 विधायकों शपथ दिलाई थी।

इन दो विधायकों में रयान हुसैन सरकार और सायंतिका बनर्जी शामिल थे। जबकि शपथ के लिए राजभवन ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी को नियुक्त किया था। ऐसे में इस मामले में राजभवन और सरकार आमने-सामने आ गए थे।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार टीएमसी विधायक रयान हुसैन सरकार ने कहा कि ईमेल में दोनों विधायकों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दोनों के विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में उपस्थित रहने से संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन हुआ है। वहीं, इस मामले में विधायक सायंतिका बनर्जी ने कहा कि हमने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और उन्हें ईमेल दिखाया है।

विधायक सायंतिका ने कहा कि विधानसभा स्पीकर का कार्यालय इस मामले को देख रहा है। लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले विधानमंडल में शपथ लेने के बाद निर्वाचित प्रतिनिधियों के रूप में सत्र में भाग लेने पर हमें कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि वे विधानसभा सत्र में भाग लेती रहेंगी। हालांकि उन्होंने जुर्माना भरने से इंकार कर दिया है।

उन्होंने कहा कि मैंने कोई अनुचित काम नहीं किया है। वहीं ,राजभवन के सूत्रों की मानें तो संबंधित विधायकों को ईमेल भेजे गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले को लेकर बातचीत नहीं हो सकी है।

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार और राज्यपाल बोस के बीच टकराव जून के दूसरे सप्ताह में शुरू हुआ था, जब राज्यपाल ने दोनों विधायकों को शपथ समारोह के लिए राजभवन आने को कहा था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। इसके चलते टीएमसी ने घोषणा की कि वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 3 =