Img 20231022 091935

राज्य स्तरीय युवा सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता – 2023

दुर्गापुर। दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता – 2023 में पश्चिम बंगाल के युवा उत्साही नवोदित रचनाकार भाग ले सकते हैं। दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच के समन्वयक जयप्रकाश नारायण ओझा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कविता और कहानी इन दो विधाओं में चयनित रचनाओं को मंच की वार्षिक गृह पत्रिका “दुर्गापुर-समन्वय” में प्रकाशित किया जाएगा

विजेता प्रतिभागियों को मंच के वार्षिक सम्मेलन में नकद पुरस्कार, प्रशस्ति चिह्न देकर पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने राज्य के नवोदित प्रतिभाशाली रचनाकारों को उपयुक्त पहचान दिलाने के इस सद्प्रयास में सभी लोगों से मंच के साथ सहयोग करने का भी आग्रह किया।Img 20231021 195112

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − fourteen =