कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तेजी से कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल के चार नगर निगमों सिलीगुड़ी, आसनसोल, बिधाननगर और चंदननगर के चुनावों को लेकर राज्य चुनाव आयोग को अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है। इस बाबत आयोग को अगले सोमवार तक हलफनामा जमा देने का निर्देश दिया गया है। उसके बाद मंगलवार को मामले पर अगली सुनवाई होगी।
गौरतलब है कि बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हावड़ा के रहने वाले विमल भट्टाचार्य नामक शख्स ने इन चारों नगर निगमों का चुनाव स्थगित करने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता बिकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि बिधाननगर की ही बात करें तो वहां 23 कंटेनमेंट जोन हैं इसलिए प्रत्याशी मतदाताओं के पास नहीं जा पा रहे हैं, फिर मतदाता कैसे जाकर वोट देंगे।
वहीं राज्य के महाधिवक्ता सौमेंद्रनाथ मुखोपाध्याय ने कहा-‘कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। जिंदगी कभी थमती नहीं। हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि मतदान होने पर पर्याप्त कदम उठाए जाएंगे।’ महाधिवक्ता ने आगे यह भी कहा कि राज्य चुनाव आयोग के चाहने पर स्वास्थ्य विभाग उसकी मदद करने के लिए तैयार है।
इसके बाद हाईकोर्ट की तरफ से राज्य चुनाव आयोग को इस मामले पर हलफनामा दाखिल कर अपना रुख स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है। वैसे राज्य चुनाव आयोग पहले ही कड़े कोरोना नियमों के तहत मतदान कराने की बात कह चुका है।