सेंट जॉन एम्बुलेंस ने झाड़ग्राम में लगाया शिविर

अमितेश, झाड़ग्राम : विगत २८ फरवरी को सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया ब्रिगेड विंग द्वारा पुकुरिया, झाड़ग्राम में ३० जरूरतमंद लोगो के बीच कम्बल वितरण किया गया । इसके अलावा फ़्री हैल्थ चेकअप कैंप की व्यवस्था भी की गई । जिसमे गणमान्य अतिथि के रूप में डॉक्टर वर्षा मुखर्जी और डॉक्टर इंद्रनील कुलावी उपस्थित थे। अतिथियों ने नरेन महतो और उनकी टीम का इतने भव्य और शानदार कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।

अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि लोगों की आवश्यकता के अनुसार सेवा से बढ़ कर कुछ नहीं । ऐसे शिविर बड़े स्तर पर होने चाहिए। आयोजक संस्था के मंडल कमांडर असीम नाथ ने कहा कि इसके पहले भी जंगल महल में शिविर आयोजित किए जा चुके हैं । आश्वस्त किया कि इस तरह के सेवामूलक और कल्याणकारी कार्यों से वे कभी पीछे नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + seven =