SSC: नियुक्ति में दुर्नीति के खिलाफ सड़क पर उतरे एसयूसीआई कार्यकर्ता, सड़क पर लगाया जाम

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी ने एसएससी नियुक्ति में दुर्नीति और उसके दोषी मंत्री और सहयोगियों के भ्रष्टाचार, मंत्रियों की बर्खास्तगी, योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति तथा ‌अधिकारियों को अनुकरणीय सजा की की मांग पर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) की पूर्व मेदिनीपुर जिला समिति द्वारा जिला मुख्यालय तमलुक स्थित माध्यमिक विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन के बाद मानिकतला की घेराबंदी कर दी गई। आधे घंटे की नाकेबंदी के कारण सड़क पर भारी जाम लग गया। घेराबंदी से पहले मानिकतला चौराहे पर दो सौ से अधिक लोगों का जुलूस निकाला गया।

आज के कार्यक्रम का नेतृत्व राज्य समिति सदस्य जीवन दास और जिला सचिवालय सदस्य प्रदीप दास, प्रणब माईती, सुब्रत दास, चिन्मय घोराई तथा ज्ञानानंद राय आदि ने किया। प्रदीप दास ने कहा कि व्यापक भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाले राज्य में स्कूल सेवा आयोग की नियुक्ति के साथ ही संबंधित मंत्रियों को तत्काल बर्खास्त कर उचित सजा दी जाए। योग्य उम्मीदवारों की तुरंत भर्ती की जानी चाहिए और एसएससी भ्रष्टाचार में लिप्त सभी अधिकारियों को अनुकरणीय सजा दी जानी चाहिए। मांगे ना माने जाने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 12 =