उरई, यूपी । दिनांक 14 फरवरी 2022 को निपुण भारत के अंर्तगत प्रदेश के बच्चों में भाषाई दक्षता और संख्यात्मक ज्ञान को बढ़ाने के लिए वर्तमान में कई तरह के कार्यक्रम चल रहे है जिसमें से बच्चों की पढ़ने की दक्षता विकसित करने के लिए भारत सरकार का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम 100 डे रीडिंग कैंपेन चल रहा है जो अप्रैल 2022 तक चलेगा, जिसी के तहत जनपद में एसआरजी लोकेश पाल और नितिन आनंद पाल के द्वारा पूरे जिले से 100 बेसिक स्कूल के बच्चों को गूगल मीट से जोड़कर उन्हे निपुण भारत पाठशाला के तहत रीडिंग कैंपेन, ई पाठशाला 6.0 , साफ्ताहिक क्विज, अभिभावक कैलेंडर, रीड अलोंग ऐप दीक्षा ऐप आदि पर बच्चों से चर्चा की और उनसे संवाद स्थापित किया।
गूगल मीट पर जुड़े डायट प्राचार्य महोदय रवींद्र कुमार द्वितीय एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण विश्वनाथ दुबे ने एसआरजी टीम के इस नवाचारी पहल की सराहना की और बच्चों को अपने उद्धबोधन में प्रतिदिन दो घंटे कहानी, किताबे पढ़ने के लिए प्रेरित किया। एसआरजी लोकेश पाल ने आगे बताया कि 22 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर जिले भर के परिषदीय, कस्तूरबा विद्यालयों के बच्चें बड़े स्तर से रीडिंग कैंपेन का हिस्सा बनेंगे और अपनी मातृभाषा में कहानी पढ़ेंगे। गूगल मीट में नोडल Arp, डायट प्रवक्ता गण भी जुड़े और बच्चों को समय सारिणी के तहत कार्य करने के लिए प्रेरित किया।