माफ कीजिये ! हमने ऐसे “अच्छे दिन” की उम्मीद नहीं की थी !!

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : भाकपा के श्रमिक संगठन एटक के शताब्दी वर्ष तथा केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में संगठन की ओर से पूर्व मेदिनीपुर जिले के नीमतौड़ी , तमलुक में प्रतिवाद रैली व धरने का आयोजन किया गया । इसके माध्यम से केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से आगामी २६ नवंबर को आहूत औद्योगिक हड़ताल का जोरदार तरीके से समर्थन किया गया । रैली का नेतृत्व करने वालों में चित्तरंजन दास ठाकुर , विधायक अशोक कुमार डिंडा और विप्लव भट प्रमुख रहे । रैली व धरना में केंद्र सरकार की आर्थिक और कृषि नीति की तीखी आलोचना की गई , वहीं रेलवे समेत तमाम सरकारी उपक्रमों के निजीकरण पर भी सख्त ऐतराज जताया गया। केंद्र सरकार की नई कृषि , श्रम और आर्थिक नीतियों को देश की जनता के लिए घातक बताया गया। हर नागरिक की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की गई ।

बढ़ती दुष्कर्म की वारदातों से सख्ती से निपटने और दोषियों को कड़ी सजा देने पर बल दिया गया । सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जनता को अच्छे दिनों का झांसा देकर सत्ता में आई भाजपा ने देश को पतन के गर्त में धकेल दिया है । ऐसे अच्छे दिन की उम्मीद किसी ने नहीं की थी । जनता की गाढ़ी कमाई से बने सार्वजनिक संस्थानों को निजी संपत्ति की तरह बेचा जा रहा है। लेकिन इस पर हम चुप बैठने वाले नहीं है । जनता को साथ लेकर व्यापक जनांदोलन छेड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =