नयी दिल्ली। बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत को लेकर तेज़ी से बदले घटनाक्रम और उनके परिवार की ओर से किए जा रहे गंभीर दावों को कई अख़बारों ने इस ख़बर को प्रमुखता से जगह दी है। अंग्रेज़ी अख़बार ने लिखा है कि सोनाली की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोट के निशानों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सोनाली के परिवारवालों ने गुरुवार को ये भी आरोप लगाया है कि सोनाली फोगाट की हत्या की गई है और इससे पहले उनके साथ कथित तौर पर बलात्कार हुआ।
अख़बार ने सोनाली फोगाट के भाई रिंकू की ओर से लगाए आरोपों का ज़िक्र किया है। सोनाली के भाई ने दावा किया है कि बीजेपी नेता को गोवा में 24 अगस्त को शूटिंग करनी थी लेकिन होटल के कमरे 21 और 22 अगस्त के लिए बुक कराए गए। सोनाली फोगाट की 22 अगस्त को उत्तरी गोवा के अंजुना में मौत हो गई थी।
सोनाली का शव दिल्ली पहुँच गया है, जिसके बाद हरियाणा के हिसार में उनकी अंत्येष्टि होगी जहाँ उनका घर है। पहले सोनाली फोगाट की मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया गया था लेकिन अब गोवा पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) भी जोड़ी है।