मालदा। ओल्ड मालदा नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 के तृणमूल पार्षद शत्रुघ्न सिंह वर्मा का बेटा ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार हो गया। आरोप है कि तृणमूल पार्षद के बेटे के खाते से करीब 80 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं। घटना के बाद, तृणमूल पार्षद के बेटे शुभम सिंह वर्मा ने गुरुवार को ओल्ड मालदा पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में विशिष्ट जालसाज के मोबाइल नंबर के साथ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पार्षद शत्रुघ्न सिंह वर्मा ने कहा कि उनके बेटे के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है और उन्होंने मामले की शिकायत ओल्ड मालदा पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में की। ठगी का शिकार हुए शुभम सिंह वर्मा ने बताया कि उनका हार्डवेयर का कारोबार है। 13 अगस्त को दो अज्ञात मोबाइल नंबरों से एक निजी कंपनी के नाम पर बड़ी मात्रा में सीमेंट प्राप्त करने का दावा करते हुए ऑर्डर दिया गया।
इसलिए हमने फोन पर बात की.’ इसके बाद मोबाइल के दूसरी तरफ से दो से तीन बार ओटीपी व अकाउंट नंबर मांगा जाता है। गलती से ओटीपी दे दिए जाने के कारण जालसाजों की टीम ने उस कारोबारी के खाते से करीब 80 हजार रुपये निकाल लिए।
व्यवसायी शुभम सिंह वर्मा के मोबाइल फोन पर रुपये निकलने का मैसेज आया तो वह सहम गए। गुरुवार को ओल्ड मालदा पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में विशिष्ट जालसाज के मोबाइल नंबर के साथ एक लिखित शिकायत दर्ज की गई। 0पुलिस के मुताबिक, शिकायत के मद्देनजर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।