मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला राजनीति में पाला बदल का खेल लगातार जारी है . बुधवार को खड़गपुर के मलिंचा में आयोजित एक समारोह में कांग्रेस के कुछ नेता टी एम सी में शामिल हो गए .टी एम सी का दामन थामने वालों में महिला कांग्रेस नेत्री हेमा चौबे और खड़गपुर टाउन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष देवांशु गांगुली शामिल हैं .
बता दें कि महिला कांग्रेस नेत्री रही हेमा चौबे पहले कांग्रेस में ही थी और २००१ में पार्टी ने उन्हें पार्टी ने उन्हें पांशकुड़ा संसदीय चुनाव में उम्मीदवार भी बनाया था , लेकिन बाद में वे कांग्रेस में चली गई . इस अवसर पर उपस्थित नेताओं में टीएमसी जिलाध्यक्ष अजीत माईती , जिला परिषद अध्यक्ष उत्तरा सिंह हाजरा , राज्य के जल संसाधन मंत्री सोमेन महापात्र , जिला समन्वयक प्रदीप सरकार तथा जिला टी एम सी के चेयरमैन दीनेन राय तथा टी एम सी के जिला मीडिया प्रवक्ता देवाशीष चौधरी ने कहा कि पार्टी में हर किसी का सम्मान होगा .