Img 20231109 Wa0011

समाजवादी चिंतक मधु दंडवते के जन्म शताब्दी समारोह में जुटेंगे समाजवादी चिंतक

कोलकाता। समाजवाद के योद्धा और राजनितिक चिंतक मधु दंडवते का जन्म शताब्दी समारोह हाजरा के सुजाता सदन हाल में मनाया जाएगा। इसमें देश भर के दिग्गज समाजवादी चिंतक भाग लेगे यह जानकारी मधु दडंवते जन्म शताब्दी समारोह समिति के संयोजक अमिताभ दत्ता ने दी। दत्ता ने बताया समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भाग लेंगे।

अध्यक्षता राज्य के पूर्व मंत्री प्रबोध चन्द्र सिंहा करेंगे। मुख्य वक्ता के रुप में किरणमय नंदा, रामा शंकर सिंह, अरुण श्रीवास्तव, समीर पुतकुंडु, सुनील मजूमदार, बी.सी. पाल राय सहित अनेक समाजवादी नेता भाग लेंगें। ऐसा कार्यक्रम जहां सभी दलों से जुड़े समाजवादी एक मंच पर होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 1 =