Img 20231110 Wa0020

समाजवादी चिंतक मधु दंडवते के जन्म शताब्दी समारोह में जुटे समाजवादी चिंतक

कोलकाता। समाजवाद के योद्धा और राजनितिक चिंतक मधु दंडवते का जन्म शताब्दी समारोह हाजरा के सुजाता सदन हाल में मनाया गया.इसमें देश भर के दिग्गज समाजवादी चिंतकों ने भाग लिया। मधु दडंवते जन्म शताब्दी समारोह समिति के संयोजक अमिताभ दत्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि मघु दंडवते जैसे समाजवादी का जन्म शताब्दी समारोह मनाना समाज को एक बार फिर याद दिलाने जैसी है। चाहे किसी भी दल में रहें समाजवाद को जीवित रखें।

समारोह में अध्यक्षता करते हुए पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री प्रबोध चन्द्र सिंहा ने कहा कि दंंडवते के रुप में देेश को गरीबों का सच्चा नेता मिला था। इसके बाद मघु दंडवते जन्म शताब्दी समारोह के अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि आज की पीढ़ी को दंडवते के पद चिन्हों पर चलना चाहिए तभी देश आगे बढ़ेगा। पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री किरणमय नंदा ने समाजवादी नेता मघु दंडवते को नमन करते हुए समाजवाद को आगे बढाने की वकालत की।

Img 20231110 Wa0019पीडीएस के समीर पुतुंडु ने कहा कि देश को फिर समाजवाद को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री शिक्षाविद रामा शंकर सिंह ने कहा फिर समाजवाद को जीवित करने की अपील करता हूं। आप सब एक बार फिर आगे आयें दंडवते के सपने को सच बनायें। कार्यक्रम में बी.सी. पाल राय, सुभाष सिंह, तहारुन बेगम, सोमा नन्दी, सीए सुभाष प्रसाद सहित अनेक समाजवादी नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 20 =