#Social : पुरातनबाजार, जनता मार्केट का कराया गया सेनिटाइजेशन

तारकेश, खड़गपुर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाजार परिसरों का सेनिटाइजेशन कराने संबंधी निर्देश पर अमल करते हुए गुरुवार को खड़गपुर के पुरातनबाजार – जनता मार्केट का सेनिटाइजेशन किया गया। खड़गपुर चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की इस पहल के दौरान खड़गपुर नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष शेख हनीफ , संगठन के महासचिव अयन मिश्रा , सहायक सचिव मानस कुंडू , कोषाध्यक्ष शरत अग्रवाल , गुरुपद दे , जयदेव पाल , राजेन पाल तथा संजय शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में टर्ेडर्स एसोसिएशन , फायर ब्रिगेड और नगरपालिका की भी सक्रिय सहभागिता रही। कारोबारी संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह पहल की गई है। कोरोना काल में सतर्कता के तौर पर हम बाजार परिसरों को सेनिटाइज कर रहे हैं। कई केंद्रों का सेनिटाइजेशन किया जा चुका है। शेष केंद्रों में भी यह कार्य जल्द पूरा किया जाएगा, जिससे संक्रमण के जोखिमों को कम से कम किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 9 =