#Social News : लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट द्वारा ज़रूरतमंद महिलाओं में साड़ी वितरण

कोलकाता। दुर्गा पूजा के मौक़े पर लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट एवं विश्व कल्याण संघ द्वारा दिनांक 10/10/2021 वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौक़े पर 108 महिलाओं में साड़ी वितरण की गई, साथ ही बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया, उसके बाद माँ दुर्गा के मंत्रों के उच्चारण द्वारा उनकी स्तुति की गई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अमित बोथरा ने किया इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रथम जिला गवर्नर लायन आनंद जैन, भूतपूर्व जिला गवर्नर लायन पावन बेरी, जिला सचिव लायन विनीत केडिया, लायन विजय जोधानी, अलका जोधानीकी उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

लायन किशोर, मीना राठी के सौजन्य से यह कार्यक्रम किया गया। लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट से सचिव लांयन सुरेंद्र परसरामपुरिया, कोषाध्यक्ष लायन जगमोहन दम्माणी, लायन किशोर राठी, लायन प्रकाश मूंदड़ा, लायन मीना राठी, लायन श्याम लाहोटी, लायन कल्याण मोदी मंजु लाहोटी की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

लायंस क्लब ऑफ़ कलकत्ता वेस्ट ने 21 कन्याओं को दक्षिणा के साथ नए वस्त्र दिये : लायंस क्लब ऑफ़ कोलकाता वेस्ट द्वारा रामकृष्णपुर हावड़ा में पूजा पर्व के उपलक्ष् में 12-10-21 मंगलवार शाम 7 बजे 21 कन्याओं को टाप एंव लेगिन्स उपहार के रुप में प्रदान की गई। यह उपहार स्वरूप भेंट लायन मीना राठी एवं लायन अलका जोधानी के सौजन्य से दिया गया। लायन किशोर राठी एंव लायन कुसुम मुंदडा की उपस्थिति थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =