Social News: माहेश्वरी महिला संगठन ने 5 जरूरतमंद महिलाओं को दी सिलाई मशीन

  • वृहतर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन (अंतर्गत अ.भा.मा.म.संगठन) 75 वाँ सेवा कार्य

हावड़ा। भारत के स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष संपूर्ण होने के उपलक्ष में वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन के अध्यक्ष निर्मला जी मल्ल के आवाहन पर लगातार 75 सेवा कार्यक्रम का बीड़ा उठाया। भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर 75 दिवसीय सेवा कार्य के दौरान वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा गुरूवार दोपहर पांच जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की गयी। हावड़ा के विवेक विहार स्थित हावड़ा क्लब हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय नेत्री  श्रीमती खुशबू अग्रवाल  बनर्जी ने किया।

इस मौके पर कोलकाता हिंदी न्यूज के संवाददाता को संस्था की अध्यक्ष निर्मला जी मल्ल ने बताया कि, आप सभी को यह जानकारी देते हुए बड़ा गर्व महसूस हो रहा है कि लगातार 75 दिवसीय सेवा कार्य रूपी यज्ञ अब पूर्ण आहूति की ओर अग्रसर हो चुका है। उसकी प्रथम आहुति में 5 सिलाई मशीन 28 अक्टूबर 2021 गुरुवार को विवेक विहार हावड़ा, क्लब हाऊस में दोपहर 3 बजे पाँच ज़रूरतमंद महिलाओं को प्रदान की गई। इस सेवा कार्यक्रम के आयोजन की उद्घाटनकर्ता श्रीमती ख़ुशबू जी अग्रवाल बनर्जी एंव विशिष्ट अतिथि श्रीमती अमृता जी नेवर (डायरेक्टर ताज़ा टीवी) के कर कमलों द्वारा यह सिलाई मशीन ज़रुरतमंद 5 महिलाओं को दी गई।

उन्होंने कहा कि हम सभी प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि सभी बहनों को दी गई सिलाई मशीन उनके जीवन में खुशहाली और तरक्की लाए, यही हमारी शुभकामनाएँ है। सिलाई मशीनें शुभांगी जी राठी, वंदना जी बिनानी, सरोज जी सोनी, उमा जी गुप्ता एंव यशोदा जी हेड़ा के सौजन्य से प्रदान की गई।

प्रदेश अध्यक्ष- निर्मला जी मल्ल, कार्यक्रम संयोजक- श्रीमती राज जी झंवर, श्रीमती वर्षा जी डागा तथा 75 दिवसीय कार्यक्रम सह-संयोजक- एवं सभी अंचलों के अध्यक्ष, मंत्री, संयोजक, सह संयोजक एंव अंचलों की बहनों सहित 40 सदस्यों की उपस्थिति में यह सेवा कार्य सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन शुभांगी जी राठी (75 दिवसीय कार्यक्रम सह संयोजक) के द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।

धन्यवाद 🙏
निर्मला मल्ल– प्रदेश अध्यक्ष
श्रीमती राज जी झंवर
कार्यक्रम संयोजक
मंजु पेडीवाल, कुसुम मुंदडा, वंदना बिनानी,चंद्रकला तापडिया, शुभांगी राठी, गायत्री राठी ( 75 दिवसीय कार्यक्रम सह संयोजक, कोलकाता प्रदेश।)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + nine =