तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : भारत केसरी उपाधि से विभूषित स्व . डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर जंगल महल में बुधवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए । कहीं माल्यार्पण तो कहीं रक्तदान कर कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आयोजनों को लेकर सुबह से ही खासी गतिविधियां चलती रही । सभाओं में डॉ. मुखोपाध्याय को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनकी वजह से ही आज कश्मीर समेत अविभाजित भारत के कई हिस्से देश का हिस्सा बन सके।
उनकी बात मानी गई होती तो आज अविभाजित भारत की अलग ही तस्वीर होती। डॉ . श्यामा प्रसाद मुखर्जी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से खड़गपुर के खरीदा स्थित सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित राज लक्ष्मी सिंह व युवा नेता अमित वाजपेयी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अभिषेक अग्रवाल व पी . सोमनाथम समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शिविर में कुल 20 यूनिट रक्तदान हुआ।