#Social : मिशन हरियाली नूरसराय ने किसानों को नि:शुल्क दिया 400 अमरूद का पौधा

निप्र, नालंदा। बिहार की संस्था ‘मिशन हरियाली नूरसराय’ द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरे सालभर नालंदा जिला और आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण अभियान चलते रहता है, इसी अभियान के तहत 2 अगस्त 2021 को मिशन हरियाली नूरसराय के द्वारा बिहारशरीफ बाजार समिति मंडी में सब्जी बेचने के लिए आये हुए किसानों को 400 अमरूद का पौधा निःशुल्क उपलब्ध कराया।

संस्था ने सभी किसानों से इन अमरूद के पौधों को पेड़ बनाने का अनुरोध किया और किसानों ने भी वृक्ष पालन का संकल्प किया। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में ‘मिशन हरियाली नूरसराय’ द्वारा बिहार के नालंदा जिले में उल्लेखनीय कार्य विगत कुछ वर्षों से किया जा रहा है।

कोलकाता हिंदी न्यूज उनकी इस मुहिम का पूरी तरह से समर्थन करता है और उम्मीद करता है कि यह मुहिम बिहार समेत पूरे देश में फैले और इसी तरह से छोटे-छोटे समूहों में पूरे देश के नागरिक अपना योगदान देकर पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरे विश्व में आदर्श प्रस्तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 − one =