मिलने – मिलाने से बढ़ता है सामाजिक सौहार्द

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : व्यक्ति से परिवार और परिवार से समाज बनता है। किसी भी बहाने मिलने – मिलाने से सामाजिक सौहार्द बढ़ता है। आदिवासी हो समाज खड़गपुर के मिलन समारोह सह वनभोज में यह बात वक्ताओं ने कही। खड़गपुर के आयमा जंगल में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में गंगाराम बिरूआ, लव किशोर हेम्बरम , भिगने नायक तथा मोहन सिंह बालमुचू समेत आदि शामिल रहे। बता दें कि झारखंड खास तौर से सिंहभूम जिले के बड़ी संख्या में आदिवासी रेल शहर खड़गपुर में रहते हैं।

समारोह में प्रकृति पूजा के बाद परंपरागत आदिवासी नृत्य व गीत – संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि व्यक्ति कहीं भी रहे लेकिन सामाजिक सरोकार से आदमी को जुड़ा रहना चाहिए। तभी हम अपनी सभ्यता व संस्कृति को बचाए रख पाएंगे। उन्होंने कहा कि सौहार्द बढ़ाने वाले ऐसे कार्यक्रम अधिकाधिक होने चाहिए। वहीं हमें अपने दायित्वों के निर्वहन के प्रति भी सजग रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + one =