अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : संसार की अनमोल चीजों में आंखें शामिल हैं। इन्हें बचाना हर किसी का कर्तव्य है। खड़गपुर के गोलबाजार , सब्जी मार्केट स्थित मंकिनी माता मंदिर में आयोजित निश्शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में यह बात वक्ताओं ने कही। पश्चिम बंगाल तेलुगू सेना की ओर से आयोजित इस शिविर में डॉ. नुपूर शिवहरे, एनसी एस राव, आर किशोर, के राजेश, पी मोहन राव, के तारकेश्वर राव तथा सुब्रमण्यम समेत बड़ी संख्या में मंदिर कमेटी के सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
शिविर में कुल ७८ लोगों का परीक्षण किया गया। कोविड नियमों का पालन करते हुए शिविर में मास्क का वितरण भी किया गया । अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि गरीबी और जागरुकता की कमी के चलते अक्सर आंखों की अनदेखी हो जाती है लेकिन हमें इससे बचना होगा।