मणि सक्सेना, कानपुर : वन महोत्सव के अवसर पर गार्डनिंग टू नेक्स्ट लेवेल संस्था ने 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई 2021 तक धूमधाम से वृक्षारोपण, फ़ोटोग्राफ़ी, पेंटिंग, स्लोगन व क्विज जैसी प्रतियोगिताए व पर्यावरण सम्बंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर उत्सव मनाया। वर्तमान कोरोना महामारी के चलते सारी प्रतियोगिताए अॉनलाइन ही आयोजित हुई।
वरूण सक्सेना (संस्थापक, जीटीएनएल) व मणि सक्सेना (संचालक, जीटीएनएल) ने वन महोत्सव 2021 का उद्घाटन कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कृष्णन (संस्थापक, एशियन लिटरेरी सोसाइटी), व अन्य श्रद्धास्पद अतिथि निर्मेश त्यागी (सम्पादक, दैनिक वर्तमान अंकुर), डा. अपर्णा प्रधान (लेखिका व कलाकार), जे़बा तबस्सुम (समाज सेविका), डा. सीमा श्रीवास्तव (अध्यापिका व पर्यावरणविद्), उमा नटराजन (लेखिका व समाज सेविका), डा. अर्चना सिंह (अध्यापिका व सलाहकार), निशा टंडन (उद्यमकर्त्ता व समाज सेविका) का स्वागत किया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सौंदर्य, नवाचार व लगाए गए पेड़ों की संख्या के आधार पर पौधारोपण करना था। देश भर में कई शहरों से एक वर्ष के बच्चों से लेकर अस्सी वर्ष के वयस्कों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में अंकित अग्रवाल, अंकिता मिश्रा, अंजलि सोनी, अनन्या राउत, अनायशा अरोड़ा, अमृता सक्सेना, अलका निगम, आनंदी माला, आराध्या सोनी, उद्दिश श्रीवास्तव, ऋचा बाजपेयी, खुशी भारती, गुंजा मिश्रा, गौरव, चीना अग्रवाल, ज़ेबा तबस्सुम,
डॉली सोनी, तेजस भार्गव, दीपा पांडे, निवेदिता त्रिपाठी, नीति पारती, नीतू सक्सेना,पार्थ लड्ढा, प्रभाकर नाथ, प्रमोद सक्सेना, प्रशांत कुशवाहा, प्रार्थना गौरव सक्सेना, प्रियंका कोटारिया, प्रियंका सक्सेना, प्रेरणा चौहान, मानसी शिवानी, मानसी सोनी, माला सक्सेना, मीरा निगम, मोहम्मद इरशाद, रत्ना श्रीधर, रश्मि टंडन, राधिका सोनी, राहुल कैथवार, रीतु श्रीवास्तव, रिया कुमारी, रेणु माहेश्वरी, रेणु सक्सेना, विनय बाबू, विनीता जौहरी, शकुंतला सक्सेना, शालिनी श्रीवास्तव,
शिक्षा द्विवेदी, शिप्रा अरोड़ा, श्रीधर सक्सेना, श्वेता जायसवाल, श्वेता सिंह, संगीता एस शर्मा,संगीता शर्मा, संगीता सोनी, संजनी, सरिता त्रिपाठी, साजिद खान, सुदीप रे, सुधाकर नाथ, सुप्रिया भारद्वाज, सुरभि निगम, उमा नटराजन, सोनिया निगम, सोनिया सक्सेना ने भाग लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनायशा अरोड़ा ,उद्दिश श्रीवास्तव, सुप्रिया भारद्वाज व संजनी भारती, ने सुंदर प्रस्तुति दी। वरिष्ठ नागरिको ने पौधारोपण कर युवा पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान की। सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।