16 लाख रुपये के मादक पदार्थों के साथ एसटीएफ के हत्थे चढ़ा तस्कर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस स्टेशन के पास 16 लाख रुपये के मादक पदार्थों के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। घटना यहां के कैनल रोड की है। एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने बताया कि एक अक्टूबर की शाम पुख्ता सूचना मिलने के बाद एक टाटा मीडियम गाड़ी को रोका गया था। उसकी तलाशी लेने पर उसमें से 26 पैकेट में भरा हुआ 161 किलो गांजा बरामद किया गया।

गाड़ी चला रहे शख्स को धर दबोचा गया है। उसकी पहचान 35 साल के गोविंद घोष के तौर पर हुई है। वह जलपाईगुड़ी के मातली का रहने वाला है। उसने सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए गाड़ी के पिछले हिस्से में एक हिडन चैंबर बनाया था। पूछताछ में उसने बताया है कि कूचबिहार से गंजा की खेप उठाया था और सिलीगुड़ी के रास्ते बिहार ले जा रहा था।

गाड़ी में एक और व्यक्ति सवार था, जिसका नाम प्रदीप सरकार है। पुलिस की भनक मिलते ही वह भाग गया था। उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। न्यू जलपाईगुड़ी थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =