तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : घाटाल-पांशकुड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 4 के चौड़ीकरण से बड़ी संख्या में छोटे – मोटे व्यवसायी और दुकानदार अपने भविष्य को लेकर आतंकित हैं। मेचोग्राम से घाटाल तक प्रभावित व्यवसायी और दुकानदारों की संख्या सैकड़ों बताई जा रही है। पुनर्वास की मांग पर ऐसे दुकानदारों ने ” घाटाल – पांशकुड़ा राज्य सरकार पाश्वर्रस्थ क्षुद्र व्यवसायी समिति ” का गठन कर आंदोलन की राह पकड़ ली है। बुधवार को हुई बैठक में मधुसूदन मन्ना, नारायण चंद्र नायक, शक्तिपद आदक, अंजन जाना, पुलिन साहू तथा कृष्ण मोहन माजी समेत बड़ी संख्या में समाज के हर वर्ग के लोग उपस्थित थे।
बैठक में तय हुआ कि आगामी 8 व 10 फरवरी को समिति की ओर से संबंधित शासकीय दफ्तरों में स्मार पत्र जमा कराया जाएगा। बैठक में मधुसूदन मन्ना और नारायण चंद्र नायक को सलाहकार जबकि शक्तिपद आदक को अध्यक्ष पुलिन साहू और कृष्ण मोहन माजी को संयुक्त सचिव बना कर कमेटी का गठन किया गया है। बैठक में करीब तीन सौ व्यवसायियों और दुकानदारों के उपस्थित होने का दावा पदाधिकारियों ने किया।