SKM government will return to the state: Tamang

एसकेएम सरकार की राज्य में होगी वापसी : तमांग

Sikkim News, सिक्किम। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ( एसकेएम) का प्रवक्ता यूगन तमांग को बनाया गया है। एसकेएम प्रवक्ता बनाये जाने पर यूगन तमांग ने मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग को धन्यवाद दिया है। पत्रकारों से  से बात करते हुए उन्होंने ने कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी शिद्दत से निभाउंगा। मैं बिना किसी आवेग के पार्टी के जनकल्याणकारी  योजनाओं को जनता के समक्ष रखूंगा।

इसके अलावा, मेरा लक्ष्य एक ऐसा प्रवक्ता बनने का भी है जो सिक्किम के युवाओं और नागरिकों का भी प्रतिनिधित्व करता हो। उन्होंने ने कहा पार्टी और सरकार दोनों के आगे ले जाने की कोशिश करूंगा मुझे यह अवसर देने के लिए मैं पार्टी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और पार्टी का बहुत आभारी हूं। यूगन तमांग ने कहा क़ि पिछले साढ़े साल में सिक्किम में काफी विकास के काम हुए है, इसलिए निश्चित तौर पर एसकेएम सरकार की राज्य में वापसी होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =