Situation worsened due to flood in West Midnapore, water entered many houses

पश्चिम मिदनापुर में बाढ़ से बिगड़े हालात, कई घरों में घुसा पानी

पश्चिम मिदनापुर। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले में पिछले कुछ दिनों से हुई भारी बारिश के बाद अब हालात खराब हो गए हैं। पश्चिम मेदिनीपुर के कई स्थानों पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यही नहीं, केशपुर के कुबाई नदी में चार स्थानों पर नदी का बांध टूट गया है।

बताया जा रहा है कि केशपुर के मुगबासन समेत कई क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। रविवार की सुबह चंद्रकोना के भवानीपुर इलाके में स्थित शिलावती नदी का तटबंध टूट गया, जिसके चलते क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई।

पिछले तीन हफ्तों में पश्चिम मिदनापुर के घाटल, केशपुर समेत विभिन्न इलाके बाढ़ की स्थिति से कुछ हद तक उबर पाए हैं। इस बीच किसानों ने खुद को संभालने की कोशिश की। लेकिन, फिर चक्रवात ‘दाना’ का प्रकोप शुरू हो गया और इस वजह से भारी बारिश भी हुई।

ग्रामीण प्रदीप घोष ने कहा कि पिछली बार आई बाढ़ में भी यह बांध टूट गया था और इसके बाद इसे फिर से बनाया गया। रविवार को जैसे ही पानी का दबाव बना तो सब कुछ टूटकर बह गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि यह बांध खुद को रोक नहीं सका। इससे चंद्रकोना के कई गांवों में पानी भर गया है।

स्थानीय निवासी ने बताया कि लगातार हुई बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का पानी उनके घरों तक में घुस आया है। साथ ही फसलें भी खराब हो गई है।

इससे पहले शनिवार को केशपुर में कुबाई परंग और तमाल नदियों के चार बांध टूट गए थे। इसके कारण केशपुर के आनंदपुर, मुगबासन, ईशाईपुर समेत अधिकांश ग्राम पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया। आनंदपुर इलाके में नदी के तटबंध की मरम्मत के लिए ग्रामीण देर रात तक जुटे रहे।

इसके अलावा भवानीपुर इलाके में शिलावती नदी का नवनिर्मित तटबंध पानी के तेज बहाव के कारण टूटकर बह गया। इससे गांव को काफी नुकसान हुआ है। रविवार सुबह से ही कई गांवों में पानी भर गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 11 =