ye manzilein song Ajit Kumar

‘ये मंजिलें’ गाने के जरिए संगीत की दुनिया में सिंगर अजीत कुमार की धमाकेदार एंट्री

कोलकाता। संगीत की दुनिया में एक और गायक अपनी प्रतिभा और अलग आवाज़ के बूते छाने को तैयार है। सिंगर अजीत कुमार अपने पहले गाने ‘ये मंजिलें’ के साथ मैदान में उतर गये हैं। एडोरेबल म्यूजिक कंपनी ने इस गाने को लॉन्च किया। इस गाने में अजीत की आवाज़ ने अलग मुकाम देने की कोशिश की है। अजीत कुमार की खूबसूरत आवाज़ में ढला गीत ‘ये मंजिलें’ लॉन्च होते ही चर्चा का विषय़ बन गया है।  इस गाने के साथ अजीत कुमार ने  संगीत की दुनिया में धमाकेदार कदम रखा है। यूट्यूब पर यह गाना रिलीज हो गया है। दिल को छू लेने वाले इस म्यूज़िक वीडियो में अजीत कुमार नजर आ रहे हैं।

गाने की धुन और गीत दोनों ही लोगों को काफ़ी पसन्द आ रहा है। रिकॉर्ड लेबल ‘एडोरेबल म्यूजिक’ द्वारा इस गीत को यूट्यूब व अन्य सभी डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया है, जिसे जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। गौरतलब है कि ‘ये मंजिलें’ गाने के बोल खुद अजीत कुमार ने लिखा और संगीत से भी सजाया है। वीडियो का निर्देशन जी पांचाल ने किया है, जो कि इसके पहले भी कई म्यूज़िक वीडियोज़ मे अपने कुशल निर्देशन का लोहा मनवा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + six =