Siliguri: Police foiled robbery plan, 6 arrested

सिलीगुड़ी : पुलिस ने डकैती की योजना को किया विफल, 6 गिरफ्तार

सिलीगुड़ी (न्यूज़ एशिया) : सिलीगुड़ी महाकमा के बागडोगरा थाने की पुलिस ने डकैती की योजना को विफल कर संदिग्धों को धर दबोचा। डकैती के उद्देश्य से जुटे 6 लोगों को बागडोगरा जंगली बाबा मंदिर मोड़ से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार लोगों में बागडोगरा के गोंसाईपुर के रूपसिंग जोत निवासी नरेन बर्मन, धीरज रॉय, स्वपन सूत्रधर, मोहम्मद रहमान शामिल हैं। वहीं, प्रकाश तिग्गा और कृष्णा मिंज मुनि चाबागान इलाके के रहने वाले हैं।

गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया। गिरफ्तार लोगों को रिमांड पर लेकर बागडोगरा थाने की पुलिस इस बात की जांच करेगी कि पूरी घटना में और कौन कौन शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 11 =