सिलीगुड़ी : रंगारंग जुलूसों के माध्यम से मनाई गई गौतम बुद्ध की जयंती

सिलीगुड़ी। गौतम बुद्ध की 2567वीं जयंती रंगारंग शोभायात्रा व विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सिलीगुड़ी के विभिन्न गुम्फाओं में मनाई गई। शुक्रवार को शालुगाड़ा क्षेत्र से रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई। गौतम बुद्ध की 2567वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में बौद्ध लोग द्वारा बुद्ध जयंती मनाया जा रहा हैं।

इसी तरह सिलीगुड़ी के शालुगाड़ा क्षेत्र के बुद्ध गुम्फा द्वारा रंगारंग शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह जुलूस गुम्फा से शुरू होकर शालुगाड़ा क्षेत्र में विभिन्न मार्गों की परिक्रमा करते हुए गुम्फा में लौटकर समाप्त हुआ। शोभायात्रा में भारी संख्या में क्षेत्र के शामिल हुए। इसके अलावे पूरे दिन तक शालुगाड़ा के गुम्फा में भक्तों का तांता लगा रहा।

कालचीनी क्षेत्र के गुम्फा में धूमधाम से मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा

अलीपुरद्वार। कालचीनी गुम्फा में शुक्रवार सुबह से बुद्ध पूर्णिमा के कार्यक्रम को देखने कालचीनी के विभिन्न हिस्सों से भारी संख्या में भक्त जुटने लगे। दोपहर के समय कालचीनी गुम्फा से विशाल शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों बौद्धों ने भाग लिया। शोभायात्रा कालचीनी के विभिन्न क्षेत्रों की परिक्रमा करती है।

कालचीनी ब्लॉक के भाटपाड़ा चाय बागान क्षेत्र में शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा भव्य समारोह के साथ मनाई गयी। भाटपाड़ा टी गार्डन गुम्फा में आज सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। कालचीनी विधायक विशाल लामा इस दिन भाटपाड़ा टी गार्डन गुम्फा में उपस्थित हुए। उन्होंने उपस्थित भक्तों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =