सिलीगुड़ी (न्यूज़ एशिया)। सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत नक्सलबाड़ी कालाबारी वनांचल में हाथी के हमले से एक वनकर्मी की मौत हो गई। मृतक वनकर्मी का नाम राजेंद्र राई है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र राई अरण्य साथी के पद पर कार्यरत थे।
वन विभाग के अनुसार राजेंद्र और चार अन्य वनकर्मी नक्सलबाड़ी के आशापुर चाय बागान इलाके में हाथियों को जंगल में वापस भेजने के लिए गए थे, उसी समय एक जंगली हाथी ने इन पर हमला कर दिया।
तीन वनकर्मी में भागने में सफल रहे, लेकिन राजेंद्र राई को हाथी ने पकड़ लिया हाथ और कुचल दिया। बाद में गंभीर रूप से घायल अवस्था में साथी वनकर्मी उनको लेकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।