सिलीगुड़ी। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) ने सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग टॉय ट्रेन सेवा को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। यह सेवा 11 जुलाई तक स्थगित रहेगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क (सीपीआरओ) अधिकारी सब्यसाची दे ने इसकी जानकारी दी है।
उनके अनुसार, भारी बारिश के कारण सुकना से लेकर कर्सियांग तक कई इलाके में भूस्खलन हुए है। जिससे कई स्थानों पर रेल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है।
इस वजह से 11 जुलाई तक टॉय ट्रेन सेवा को बंद रखा गया है। यह फैसला मुख्य रूप से यात्रियों की सुरक्षा के ध्यान पर लिया गया है। हालांकि दार्जिलिंग से घूम तक यह सेवा जारी रहेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।