सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 18 की खुदीराम कॉलोनी में हाल ही में लगी आग से कई परिवार प्रभावित हुए हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ साथ सीपीएम ने भी प्रभावित और बेसहारा परिवारों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। सीपीएम की तीन नंबर एरिया कमेटी के सदस्यों ने सोमवार को अग्नि पीड़ितों में खाने-पीने का सामान और सर्दी के कपड़े प्रदान किया।
इस अवसर पर सीपीएम नेता अशोक भट्टाचार्य, जीवेश सरकार, पार्षद शरदेंदु चक्रवर्ती, दीप्त कर्मकार, मौसमी हाजरा समेत अन्य सीपीएम नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। सीपीएम नेता अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री के अलावा स्थायी निवास की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार से इन लोगों को जमीन का पट्टा प्रदान कर स्थायी निवास के लिए आवेदन किया।
टॉय ट्रेन की नाइट सफारी जल्द होगी शुरू
सिलीगुड़ी । क्रिसमस और नए साल को देखते हुए दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) 25 दिसंबर से टॉय ट्रेन की नाइट सफारी परिसेवा शुरू कर सकती है। कटिहार डिवीजन के डीआरएम एस.के. चौधरी ने सोमवार को सिलीगुड़ी में एक पत्रकार सम्मलेन के दौरान यह बात कही। एस.के. चौधरी ने कहा कि हालहिं में टॉय ट्रेन की प्रति पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नाइट सफारी परिसेवा शुरू की गयी थी, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण यह सेवा बंद कर दिया गया था। वहीं उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नए साल को देखते हुए एक बार फिर नाइट सफारी परिसेवा शुरू की जा सकती है। यह परिसेवा एनजेपी से रंगटंग तथा एनजेपी से सुकना तक नाइट सफारी शुरू की जा सकती है।