सिलीगुड़ी : तेनजिंग नॉर्गे बस स्टैंड इलाके से सांप के विष, चीतल हिरण के खाल व सींग समेत 2 व्यक्ति गिरफ्तार


सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के तेनजिंग नॉर्गे बस स्टैंड इलाके से सांप के विष व चीतल हिरण के खाल व सिंग समेत 2 व्यक्तियों को दार्जिलिंग वाइल्ड लाइफ के रैपिड रिस्पांस फोर्स ने गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि गुप्त सूचना पर रेंजर दीपक रसैली के नेतृत्व में रैपिड रिस्पांस फोर्स, स्क्वाड -1, दार्जिलिंग वाइल्ड लाइफ ने सिलीगुड़ी जंक्शन क्षेत्र में एक अभियान चलाया और तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनस इलाके से स्पेक्टैकल कोबरा तेल 350 मिलीलीटर, चीतल हिरण की खाल 4 टुकड़े, चीतल हिरण के 3 सिंग को जब्त किया।

मामले में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम सिकंदर कुमार उम्र 36 वर्ष, निवासी खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश व संजू बैध-उम्र 45 कटिहार बिहार के निवासी हैं। दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी एसीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने अपहरण के 12 घंटे के भीतर प्रभाकर सिंह को किया मुक्त
– घटना में इस्तेमाल होने वाली गाड़ी के साथ चालक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। अपहरण के 12 घंटे के भीतर अपहृत प्रभाकर सिंह को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने सफलतापूर्वक मुक्त कराया। घटना में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने अपहरण के लिए इस्तेमाल किये जाने वाली बिना नंबर की गाड़ी बरामद कर उसके चालक जावेद शेख (26) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों को अनुसार वह भक्ति नगर थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने आरोपी जावेद शेख को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एसओजी, डीडी और प्रधान नगर थाने की एक टीम ने सिलीगुड़ी के निकटवर्ती इलाके से छापेमारी कर गाड़ी को बरामद किया व कार चालक जावेद शेख को भी गिरफ्तार किया है। अपहरण के मामले में ड्राइवर जावेद से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है। पुलिस घटना के मास्टरमाइंड और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + two =