कोलकाता। बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने यह बड़ा दावा करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार दिसंबर तक गिर जाएगी और राज्य में विधानसभा चुनाव, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ होंगे।। अधिकारी के इस दावे से सवाल पैदा होने लगे हैं कि क्या बंगाल में भी महाराष्ट्र जैसा सियासी तूफान आने वाला है? पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की पार्टी को लेकर भाजपा नेता व राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई अपना काम कर रही है। टीएमसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि यह पार्टी छह माह से ज्यादा नहीं चलेगी।
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के शुभेंदु टीएमसी पर बेहद आक्रामक हैं। हाल ही में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर, टीएमसी के 100 नेताओं की लिस्ट सौंपी थी। जिसमें उन्होंने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। वह बार-बार दावा कर रहे हैं कि झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में महाराष्ट्र जैसे हालात होंगे। इस बीच नीति आयोग की बैठक के लिए दिल्ली में आई ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अलग से हुई मुलाकात भी चर्चा में रही थी।
भाजपा के ही नेता दिलीप घोष ने यह बयान दिया था कि ममता के छलावे में केंद्र को नहीं आना चाहिए। असल में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का मामला सुर्खियों में आने के बाद से ममता बनर्जी बैकफुट पर हैं। और वह अब ईडी की कार्रवाई में मिले नकदी के बाद अपनी सरकार की छवि को हुए नुकसान की भरपाई की कोशिश कर रही है। इसीलिए उन्होंने न केवल राज्य में मंत्रिमंडल में बदलाव किए बल्कि पार्टी में भी कई अहम बदलाव किए। वहीं भाजपा को ममता के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने का मौका मिल गया है।