‘इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही गिरफ्तार होंगे शुभेंदु अधिकारी’

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्य महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने शुक्रवार को भाजपा पर निशाना साधा। 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा तीसरे अंक को नहीं छू पाएगी। देशभर के समीकरण पर नजर डालें तो अभी पांच राज्यों में चुनाव हैं। आप देखेंगे कि वहां क्या होता है। इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगी और एक महीने के भीतर (विपक्ष के नेता) शुभेंदु अधिकारी को वहीं ईडी-सीबीआई गिरफ्तार कर लेगी।

केंद्रीय एजेंसियों की पश्चिम बंगाल में कार्रवाई को लेकर टीएमसी प्रवक्ता ने कहा, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय एजेंसियां जो कर रही हैं, षड़यंत्रकारी पर्यटन है। वे भाजपा के इशारे पर ऐसा कर रहे हैं। भाजपा यहां पूरी तरह से विफल रही है। इसलिए, केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। यह भाजपा की विफलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =