शुभेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद में स्थिति नियंत्रण में लाने की अपील की

Kolkata Hindi News, मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद पुलिस जिले के बेलडांगा थाना अंतर्गत मौजमपुर और मिर्जापुर की स्थिति को देखते हुए राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस-प्रशासन और चुनाव आयोग से इलाके में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उचित कदम उठाने का अनुरोध किया है।

शुभेंदु ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, शनिवार दोपहर से उपद्रवी वहां धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ कर रहे हैं। वे निर्दोष लोगों के घरों पर भी हमला कर रहे हैं और तबाही मचा रहे हैं। आपदा से निपटने में मदद के लिए बिजली आपूर्ति काट दी गई है।

मैं मुख्य सचिव श्री बी.पी. गोपालिका (आईएएस), डीजीपी पश्चिम बंगाल संजय मुखर्जी (आईपीएस), एडीजी कानून एवं व्यवस्था मनोज कुमार वर्मा (आईपीएस) से तुरंत हस्तक्षेप करने और बर्बरता को जल्द से जल्द रोकने का अनुरोध करता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + fourteen =