शुभम मेमोरियल साहित्यिक संस्था ने नगर के साहित्यकारों किया सम्मान

बरेली। शुभम मेमोरियल साहित्यिक सामाजिक जनकल्याण समिति के तत्वावधान में सम्मान समारोह और काव्य गोष्ठी का आयोजन रविवार को कोहाड़ापीर स्थित भारत सेवा ट्रस्ट के सभागार में हुआ। जिसमें नगर के सहित्यकारों का सारस्वत अभिनन्दन उनके साहित्य में अविस्मरणीय योगदान के लिए किया गया। जिसमें हास्य व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर मनोज दीक्षित टिंकू, शिव रक्षा पांडेय, आनंद पाठक और सतीश शर्मा है।

सम्मान स्वरूप हार, शाल, प्रशस्ति-पत्र और स्मृति-चिन्ह कार्यक्रम के अध्यक्ष विनय सागर जायसवाल, मुख्य अतिथि रणधीर प्रसाद गौड़, विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और संयोजिका सत्यवती सिंह सत्या, सुरेंद्र लाला और सतीश रोहतगी ने प्रदान किया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन से अतिथियों द्वारा किया गया। माँ शारदे की वंदना गीतकार शिवशंकर यजुर्वेदी ने की। कविता की रसधारा कवियों ने बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत की।

कवियों में वरिष्ठ कवि ब्रजेंद्र अकिंचन, किरन प्रजापति, आबिद बरेलवी, जीशान राही, राम कुमार भारद्वाज अफरोज, राम स्वरूप गंगवार, अंश मिश्रा, राम धनी निर्मल, राम शंकर प्रेमी, राम कुमार ओली, सरवत परवेज, दीपक मुखर्जी रहे। कुशल संचालन उमेश त्रिगुणायात ने किया। सभी का आभार समाज सेवी सुरेंद्र लाला ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =