हावड़ा। श्री जैन विद्यालय हावड़ा, का ‘वार्षिक खेलकूद उत्सव’ हावड़ा के शैलेन मन्ना स्टेडियम (डालमिया पार्क) में रंग-बिरंगे इंद्रधनुषी वेश-भूषा में विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित कई आकर्षक खेलकूद और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ सम्पन्न हुआ। वार्षिक खेलकूद उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. देवाश्री लाहिडी (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज, हावड़ा) एवं समाज सेविका सीमा सांड द्वारा मशाल प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रज्ज्वलित मशाल के सम्मुख विद्यालय के प्रतिनिधि छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से खेल शपथ लिया। फिर विद्यालय के प्रातः और दिवा विभाग के विभिन्न हाउस की रंगीन टुकड़ियों ने बैंड की धुन पर आगत अतिथि को सलामी दी।
श्री जैन विद्यालय के संस्थापक, सुप्रसिद्ध समाज सेवी सरदारमल जी कांकरिया ने विद्यालय के ‘वार्षिक खेलकूद उत्सव’ के उद्बोधन भाषण में कहा कि जहाँ पढ़ाई से बाल मस्तिष्क और बुद्धि का विकास होता है, वहीं खेलकूद से मस्तिष्क और बुद्धि सहित शारीरिक स्वस्थता का भी तीव्र विकास होता हैं। इसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ही विद्यालय द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद उत्सव’ का आयोजन किया जाता है। विद्यालय के इस वार्षिक खेलकूद उत्सव में विद्यालय के सचिव ललित कांकरिया, प्रदीप पटवा, अशोक मिन्नी, विनोद मिनी, बालिका विभाग की प्रधानाध्यापिका मौसमी घोषाल, बालक विभाग की प्रिन्सिपल इंदु जोसफ चौधरी की उपस्थिति सभी के लिए उत्साह वर्द्धक रही है।
तत्पश्चात खेलकूद संबंधित छात्र-छात्राओं के अनेक प्रकार की आकर्षक दौड़ हुई। छोटे-छोटे विद्यार्थियों के अनुकूल चाकलेट रेस, फ्राग रेस, स्कूल बैग रेस, बैलेंस रेस आदि बहुत ही आकर्षक रहा है। प्रतिभागियों के चेहरे की मुस्कुराहट दर्शक दीर्घा में बैठे उनके अभिभावकों को प्रसन्नता से ओत-प्रोत कर दिया। बाद में कुछ बड़े छात्र-छात्राओं के 100 मीटर, 200 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, 500 मीटर, 1000 मीटर रेस, रिले रेस, पैराशूट रेस, बटन रेस, रस्सा खींचना आदि ने दर्शकों को बहुत ही आनंदित और रोमांचित किया।
सभी विजयी प्रतिभागियों को आगत अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के ‘वार्षिक खेलकूद उत्सव’ को सफल बनाने के लिए विद्यालय के क्रीड़ा अध्यापक विनोद सिंह, अनिल तिवारी, गरिमा सिंह, शिक्षक- प्रतिनिधि संतोष कुमार तिवारी, संजय सिंह, सरिता सिंह, दिबेदु भट्टाचार्य, अंजू सिंह, सतीश सिंह, सौमेन चक्रवर्ती, भीम महतो, चंद्रदेव चौधरी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
बालक एवं बालिका विभाग की प्रधानाध्यापिका मौसमी घोषाल एवं इंदु जोसफ चौधरी दोनों ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। विद्यालय के सचिव ललित जी कांकरिया ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, दर्शकों, अभिभावकों सहित छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए सबका धन्यवाद ज्ञापन किया। उपस्थित सभी विद्यार्थियों को अल्पाहार भी प्रदान किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।