एजुकेशन पायनियर्स मिट 2021 में श्री शांति विद्यालय, हावड़ा को किया गया सम्मानित

Kolkata: रविवार 3 अक्टूबर 2021 को कोलकाता के “द पार्क होटल” में जेआईएस ग्रुप (JIS Group) द्वारा आयोजित एजुकेशन पायनियर्स मिट 2021 में हावड़ा के “श्री शांति विद्यालय” को उसके शैक्षणिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। शांति विद्यालय की ओर से प्रधान शिक्षक अंजनी कुमार राय ने पुरस्कार ग्रहण किया।

इस कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति 2020 पर एक परिचर्चा भी रखी गई थी। जिसमें श्री शांति विद्यालय से प्रधान शिक्षक अंजनी कुमार राय एवं सहायक शिक्षिका नेहा रजक ने भाग लिया। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में राज्यसभा सांसद डोला सेन, सायरा शाह हलीम, सुनंदा गोयंका प्रिंसिपल जेसीसी लॉ कॉलेज, डॉली बसु थिएटर कलाकार इत्यादि ने अपना विचार रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 14 =