श्री जैन विद्यालय हावड़ा बॉयज तथा बालिका विभाग के माध्यमिक परीक्षा का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

हावड़ा। श्री जैन विद्यालय हावड़ा (बालक एवं बालिका-विभाग) का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत। बॉयज की प्रधानाध्यापिका इंदु जोसेफ चौधरी ने बताया कि विद्यालय का छात्र संगत मुखर्जी 639 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा, वहीं द्वितीय स्थान पर कृष्ण कांत शर्मा 631 अंक, तृतीय स्थान पर निशांत कुमार 615 अंक। इस वर्ष विद्यालय में कुल 171 छात्र माध्यमिक की परीक्षा में बैठे थे जिसमें 65 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए शेष सभी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे।

बालिका विभाग की प्रधानाध्यापिका मौसमी घोषाल ने बताया कि, विद्यालय की छात्रा रिमझिम सिंह ने 653 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, साक्षी राय ने 648 अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं सौम्या पांडे ने 639 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान ग्रहण किया। इस वर्ष बालिका-विभाग में कुल 201 छात्राएं माध्यमिक परीक्षा में बैठी थी, जिनमें 80 छात्राएं प्रथम श्रेणी से एवं शेष द्वितीय श्रेणी से पास हुई। विद्यालय के सचिव सचिव ललित कांकरिया ने उत्तीर्ण सभी छात्राओं सहित विद्यालय की शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को बधाई दी।

संगत मुखर्जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 8 =