शिवा म्यूजिक की वेब सीरीज कामदेवी हुई रिलीज

रांची। भारद्वाज फिल्म प्रोडक्शन इंडिया के बैनर तले बनी हुई एपिसोड की वेब सीरीज कामदेवी शिवा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गई है। इस वेब सीरीज के लेखक निर्देशक सौरभ भारद्वाज है यह उनकी पहली वेब सीरीज है। निर्देशक और लेखक सौरभ भारद्वाज ने बताया की कहानी आत्मा परिवर्तन की है। एक साधारण घर में अगर ऐसी घटना घट जाए तो लोग कैसे परेशान हो जाते है। आत्मा होती है,भूत होते है ऐसा इस वेब सीरीज में दिखाया गया है। सौरभ भारद्वाज की लिखी गीत “मेरे ख्यालों में बिन बताए क्यों चले आते हो” जान डालती नजर आती है।

वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में सचिन कुमार, इंदर कौर, जुगनू मोदी, विमल शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, शुभम पाठक, अनुराग पाठक आदि है। छायांकन कुलदीप और सुरेंद्र कुजूर, संगीत अभिषेक सोनू और चिंटू मिश्र, नृत्य राजू, सह निर्देशन आशा कुमारी और शुभम पाठक कला सोनू भारद्वाज का है। प्रोडक्शन हेड अरफात शेख और आशा कुमारी है। वेब सीरीज की शूटिंग बनारस, रामगढ़ और रांची में की गई है। दर्शक इस वेब सीरीज को शिवा म्यूजिक भोजपुरी पर देख सकते हैं। विदित हो की सौरभ भारद्वाज की तीन और वेबसीरीज ज्योमेट्री बॉक्स, रेहान, रेड लिप्स अप्रैल में रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =