मुंबई। विदेशी बाजारों में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की घरेलू स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली के बल पर सेंसेक्स आज दो दिन की गिरावट से उबरता हुआ 56124.72 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया।
कैपिटल गुड्स, पावर, धातु, यूटिलीटीज, दूरसंचार, इंडस्ट्रियल्स, हेल्थकेयर और बेसिक मैटेरियल्स समेत सभी समूहों के शेयरों के प्रति निवेशको के जबरदस्त उत्साह की बदौलत बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 175.62 अंक की तेजी के साथ अबतक के उच्चतम 56124.72 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सेंज (एनएसई) की निफ्टी 68.30 अंक की बढ़त लेकर 16705.20 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों से अधिक मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 1.04 प्रतिशत उछलकर 23255.39 और स्मॉलकैप 0.93 प्रतिशत उठकर 26284.15 पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 3338 कंपनियों के शेयर में कारोबार हुआ, जिनमें से 1917 बढ़त में और 1284 गिरावट में रहे जबकि 137 में कोई बदलाव नहीं हुआ।