ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में शमी का खेलना संदिग्ध

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शमी इस वक्त रिहैब से गुजर रहे हैं और उनकी फिटनेस को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. नवंबर से जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शमी अहम भूमिका निभा सकते थे, लेकिन उससे पहले उनके बाहर होने की खबर सामने आई है.

पहले ऐसा माना जा रहा था कि शमी टीम इंडिया में वापसी से पहले बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेलते हुए नजर आएंगे, क्योंकि खिलाड़ी आमतौर पर इंजरी से वापसी से पहले घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस जांचते हैं. 11 अक्टूबर से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों के लिए बंगाल की टीम की घोषणा हुई, लेकिन शमी का नाम टीम से गायब रहा.

बंगाल की टीम 11 से 14 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश और 18 से 21 अक्टूबर तक बिहार के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. वहीं, 16 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है, जिसमें शमी का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. अब देखना होगा कि शमी क्रिकेट के मैदान पर कब वापसी करते हैं.

दाएं हाथ के पेसर ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला था, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 विकेट चटकाए थे और टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 12 =