शालबनी : गोदापियाशाल के वसंत महोत्सव में झूम उठा मन मयूर

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी में विगत 3 वर्षो की भांति मेदिनीपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन द्वारा वसंत महोत्सव का आयोजन किया गया। गोदापियाशाल महात्मा गांधी स्मृति उच्च विद्यालय, शालबनी प्रखंड के खुले प्रांगण में आयोजित इस महोत्सव में विद्यालय प्रबंधन समिति के दो मेधावी सदस्यों एवं विद्यालय के शिक्षक मणिकंचन राय, आयोजन संस्था पीएएम के अध्यक्ष प्रसून दे, अध्यक्ष गौतम देव और सचिव अजहरुल पाठा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने इस उत्सव का आनंद लिया।

इस दिन फोटोशूट और डांस के लिए खास इंतजाम किए गए थे। ‘तालम’ और ‘नटराज डांस सर्कल’ के डांसर्स का इसमें विशेष सहयोग था। इस वर्ष माध्यमिक परीक्षाओं के कारण संगठन के चौथे वसंत उत्सव के दौरान किसी ध्वनि प्रणाली का उपयोग नहीं किया गया। इस कार्यक्रम में टाइम बांग्ला के जयंत मंडल, समाजसेवी रूमा मंडल, रीता बेरा और अन्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

पीएएम के अधिकारियों के साथ, सदस्य नरसिंह दास, बिस्वजीत मंडल, पार्थ सारथी दे, निशीथ दास, कौशिक पाल, राकेश दास, मलय कुंडू और अन्य सदस्य उपस्थित थे। देर तक चले बसंत उत्सव में प्रस्तुत मनमोहक नृत्य से उपस्थित दर्शकों का मन मयूर नाच उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 7 =