तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत शालबनी स्थित भीमपुर गर्ल्स हाई स्कूल बाल विवाह की बुराइयों के बारे में छात्रों और अभिभावकों को जागरूक करने के लिए आगे आया। शालबनी प्रखंड स्थित भीमपुर एबीएस संथाल बालिका उच्च विद्यालय की पहल पर बुधवार दोपहर स्कूल हॉल में बाल विवाह रोकथाम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरचंद्र विद्यासागर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर हुई। बैठक में ख्याति प्राप्त लेखिका एवं विद्यासागर पुरस्कार विजेता समाजसेवी रोशनारा खान, सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, पूर्व स्कूल प्रशासक शतदल सेठ, पूर्व कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका सुषमा खाटुआ व अन्य ने बैठक में चर्चा की। स्कूली शिक्षकों की देखरेख में स्कूली छात्राओं ने बाल विवाह जागरूकता पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बैठक में स्कूल के छात्रों के अलावा अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका सुतापा घोष, माला चक्रवर्ती, झूलन बर्मन आदि ने सभी के सहयोग से सुचारू रूप से किया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने ऐसे आयोजनों की सार्थकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।