तारकेश कुमार ओझा, शालबनी । नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद सरकार के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को अपराजेय स्वयंसेवी संगठन और शालबनी प्रखंड के धानशोल सुपर फर्स्ट क्लब की पहल पर सुपर फर्स्ट क्लब परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। झाड़ग्राम ब्लड बैंक के अधिकारियों द्वारा रक्त एकत्र किया गया। इस शिविर में महिलाओं सहित कुल 55 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
सुपरफास्ट क्लब के इस शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए रक्तदान आंदोलन के कार्यकर्ता एवं शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, अपराजेय संस्था के सलाहकार बोर्ड के सदस्य सौरेन्द्रनाथ भुइयां, कोषाध्यक्ष राजकुमार राणा, सदस्य अशोक कुमार पात्रा, दुर्गापद सामंत, निरंजन मांझी, सदस्य बापी महंत, पशुपति शीट और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। संगठनों की ओर से बताया गया कि आने वाले दिनों में वे बड़े स्तर पर पहल करेंगे। हरियाली का संदेश देने के लिए इस दिन शिविर में रक्तदाताओं और अतिथियों को उपहार स्वरूप पौधे दिए गए।