शालबनी : जनजाति गौरव दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के मेदिनीपुर फील्ड ऑफिस एवं शालबानी के मौपाल देशप्राण विद्यापीठ की पहल पर स्वतंत्रता सेनानी, मुंडा विद्रोह “उलगुलान” नेता ‘धरती आबा’ बिरसा मुंडा के जन्मदिन के मद्देनजर तीन दिवसीय ‘जनजातीय गौरव दिवस’ का आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी सुदीप्त विश्वास ने मंगलवार 15 नवंबर बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर बिरसा मुंडा के चित्र में माल्यार्पण तथा पौधे पर जल चढ़ाकर आधिकारिक तौर पर उत्सव की शुरुआत की।

मौपाल देशप्राण विद्यापीठ के प्रधानाध्यापक डॉ. प्रसून कुमार पड़िया ने इस अवसर पर सभी का स्वागत किया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। चार टीमों की महिला फुटबाल प्रतियोगिता एवं सिटिंग ड्राइंग प्रतियोगिता, तीरंदाजी प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, चर्चा बैठक, जागरूकता शिविर, क्विज एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा शानदार मंच पर जादू, नाटक और संगीत प्रदर्शन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। फुटबाल प्रतियोगिता के पहले मैच में पीडाकाटा हाई स्कूल की लड़कियों ने भादुतला विवेकानंद हाई स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

एक अन्य मैच में मौपाल देशप्राण विद्यापीठ की बालिकाओं ने गौतम स्मृति सतपती वीणापानी विद्यामंदिर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में मौपाल स्कूल ने पीडाकाटा को हराकर चैम्पियन बना। मुख्य कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद आदिवासी रीति-रिवाजों के अनुसार स्वागत, ‘धरती आबा’ बिरसा मुंडा को समर्पित संगीत और एकालाप ‘विद्रोह’ और धारित्री के पौधों को पानी देकर फसलों को अंकुरित करने का संकल्प दिलाया गया। फिर क्विज मास्टर कृष्ण प्रसाद धाडा द्वारा एक जीवंत स्कूल प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। क्विज में भादुतला हाई स्कूल प्रथम, मौपाल हाई स्कूल द्वितीय तथा वडुतला हाई स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही।

दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर डॉ. ब्रजेश दुबे ने अपने दो छात्रों के सहयोग से “फ्रॉम वेस्ट टू वेल्थ: सोशल कनेक्शन” विषय पर रोचक चर्चा प्रस्तुत की। तीन दिनों तक पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम शुभंकर महतो ने कार्यक्रम का नेतृत्व कर दर्शकों को सामाजिक सुरक्षा के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। तीसरे और अंतिम दिन, पुरस्कार वितरण और लोकनिकेतन नाटक और संगीत प्रदर्शन आयोजित किए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सौंपे गए तथा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार, ट्राफी व प्रमाण पत्र आयोजन संस्था के मेदिनीपुर यूनिट के फील्ड प्रमोशन ऑफिसर सुदीप्त बिस्वास व अन्य अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।

भादुतला उच्च विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमितेश चौधरी, पीडाकाटा हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक गौतम जाना, गुडगुडीपाल हाई स्कूल के सहायक प्रधानाध्यापक संगीतकार डॉ. प्रलय बिस्वास, कुटुरिया जूनियर हाई स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक अरुणांशु दे, मास्टर एथलीट भानुपद महतो, चुआडांगा हाई स्कूल के सहायक शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, संगीतकार समीर महंती और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस समारोह में उपस्थित थे। मौपाल देशप्राण विद्यापीठ के प्रधानाध्यापक प्रसून कुमार पाडिया ने कार्यक्रम के सफल समापन के लिए सभी संबंधितों को धन्यवाद दिया। वहीं फील्ड प्रमोशन ऑफिसर सुदीप्त बिस्वास ने मेजबान स्कूल व सभी प्रतिभागी स्कूलों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 1 =