Shah Rukh Khan to lend voice to 'Mufasa: The Lion King' along with sons Aryan and AbRam

‘मुफासा: द लॉयन किंग’ में बेटों आर्यन और अबराम के साथ आवाज देंगे शाहरुख खान

मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान आने वाली रोमांचक फिल्म ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ के हिंदी संस्करण के लिए अपने बेटों आर्यन खान और अबराम खान के साथ आवाज देंगे। खान (58) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी।

उसके साथ एक वीडियो में आने वाली एनिमेटिड फिल्म की कुछ झलक हैं और एक कैप्शन है जिसमें लिखा है, ”मुफासा के तौर पर किंग खान की वापसी। साथ में हैं आर्यन खान और अबराम खान।”

शाहरुख ने बताया कि फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी। यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

अबराम के लिए यह पहली फिल्म होगी, जबकि आर्यन इससे पहले शाहरुख के साथ 2019 में आई ‘द लॉयन किंग’ में काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने फिल्म के हिंदी संस्करण में सिम्बा के किरदार को आवाज दी थी और शाहरुख ने मुफासा को अपनी आवाज दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − five =